कैमूर : चौकीदार का बेटा कराता था दुर्गावती थाना क्षेत्र में चोरी की घटना, लाखों के चोरी के समान के साथ सात गिरफ्तार
कैमूर पुलिस को एक तरफ बड़ी उपलब्धि मिली है, जहां कृषि से जुड़ी दुकान में भीषण चोरी का खुलासा हुआ है. साथ हीं 22 समरसेबल चार बड़ा मोटर, एक छोटा मोटर, एक बाइक, एक खनती सहित पांच मोबाइल के साथ चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अभी भी दो फरार हैं.
मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के धनेच्छा का है, जहां कावेरी पाइप दुकान में 4 अप्रैल को भीषण चोरी हुई थी. दुकान के सारे समान के साथ 50 हजार कैश व लैपटॉप चोर ले भागे थे. वैज्ञानिक अनुसंधान से मामले का खुलासा हुआ. वहीं दूसरी तरफ दुर्गावती थाना के चौकीदार का बेटा दुलार यादव चोर गिरोह का सदस्य निकला. सोमवार को कैमूर एसपी राकेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चौकीदार का बेटा अपने इलाके में कई चोरी की घटनाओं को अपने दोस्तों के साथ मिलकर करता था. पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र से चोरी की समान बरामद किया. वहीं चोरी की गई समान की कीमत छः लाख बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अगस्त माह में कावेरी पाइप दुकान में भीषण चोरी की घटना हुई थी, जिसमे लाखो रुपये के समान चोरों द्वारा चोरी की गई. जिसके बाद डीआईयु की टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से आज भारी मात्रा में दुकान की समान बरामद किया है जो सभी कृषि में प्रयोग होने वाली समान है. पुलिस को अनुसंधान से 9 आरोपी की संलिप्तता बताई गई, जिसमें सात चोरों को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिसको लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.