Abhi Bharat

नालंदा : उत्पाद विभाग के महाअभियान के दौरान 58 नशेड़ी और शराब कारोबारी समेत 84 गिरफ्तार, एक बाइक बरामद

नालंदा में उत्पाद विभाग द्वारा रविवार की देर रात चलाए गए महाअभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर 84 नशेड़ी और शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 58 नशेड़ी और 26 शराब कारोबारी हैं.

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की गई. बिहारशरीफ, हिलसा और राजगीर अनुमंडल में टीम बनाकर देवीसराय मघड़ासराय, बेलदरिया, सुल्तानपुर, अंधना कखड़िया, अस्थावां, विंद, कतराही, दीपनगर, चकदिलावर, थरथरी, राजगीर, विस्थापित नगर समेत अन्य जगहों पर सघन छापेमारी की गयी. जिसमें उपलब्धि मिली.

गिरफ्तार लोगों में नंदकिशोर चौधरी, विमला देवी, सुदमिया देवी, रंजीत प्रसाद, उदय प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, प्रमोद कुमार यादव, प्रमोद मांझी, उमेश बिंद, पप्पू यादव, टेनी पंडित, विकास कुमार यादव, बजरंगी कुमार यादव, प्रशांत कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, नीतीश कुमार, गुड्डू कुमार आदि शामिल हैं. छापेमारी टीम में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद, निरीक्षक मद्य निषेध रामनरेश महतो, परशुराम यादव, दरोगा रजत कुमार चौधरी, विश्वजीत कुमार सिंह, नेहा कुमारी, रश्मि आनंद, आनंद कुमार विद्यार्थी, सुदर्शन प्रसाद के अलावे सहायक अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, महेंद्र प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार, अभय कुमार, अशोक कुमार व जितेंद्र कुमार के साथ उत्पाद के जवान रानी कुमारी, संध्या कुमारी और नेहा कुमारी शामिल थी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.