Abhi Bharat

कैमूर : नोट डबलिंग करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, केमिकल और नकली नोट के कागज बरामद

कैमूर में पुलिस ने नोटों की अदला-बदली कर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उसके पास से कुछ कैमिकल और जाली नोटों के कागज भी बरामद किए हैं.

मंगलवार को इसका खुलासा करते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार ठग का नाम सोनू तिवारी है, जो नोट डबलिंग के नाम पर रुपये ठगी का काम करता है. उन्होंने बताया कि कल एक अन्य केस में कुछ अपराधी पकड़े गए थे, जिनसे पूछताछ के क्रम में रुपये डबलिंग के मामले में उन्होंने सोनू तिवारी का नाम लिया था.

जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान कर सोनू तिवारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि यह दिल्ली, गुडगांव और नोयडा आदि जगहों पर रुपये डबलिंग करने के नाम पर ठगी करता है. दो वर्ष पूर्व भोजपुर के उदवंत नगर थाने में इसके ऊपर ठगी का मामला दर्ज हुआ था, जिसमे यह अभी तक फरार चल रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.