Abhi Bharat

कैमूर : विद्युत सब स्टेशन में घुसकर मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार, विरोध में ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

कैमूर के नुआवं थाना क्षेत्र स्थित गर्रा पावर हाउस में शटडाउन लेने के बाद गर्रा पावर सब स्टेशन के कर्मियों द्वारा लाइन चालू करने का आरोप लगाकर गर्रा गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस में घुस डियूटी पर तैनात कर्मियों के साथ मारपीट कर सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को हिरासत में ले पूछ ताछ कर रही है. वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने नुआवं थाना पर भी चढ़कर जमकर हंगामा किया.

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का एक शख्स पावर हाउस से शटडाउन लेकर अपने भाई के साथ गांव में लाइन को ठीक कर रहा था. इसी बीच कर्मियों ने बिना संपर्क किए लाइन चालू कर दिया, लेकिन भगवान का शुक्र है दोनों भाइयों को सिर्फ झटका ही लगा और दोनों बाल बाल बच गए. इसके बाद जब हमलोग इसकी शिकायत लेकर पॉवर हाउस गए तो कर्मी अपनी गलती का एहसास करने के बजाय उल्टे आग बबूला हो गए. उधर कर्मियों का कहना है कि गर्रा गांव के किसी ग्रामीण द्वारा शटडाउन नही लिया गया था. लॉग बुक से भी स्पस्ट है, लेकिन ग्रामीण आए और जब तक हमलोग कुछ समझ पाते हम लोगो को लाठी डंडे से पीट घायल कर दिया. जिसमें तीन विद्युत कर्मी घायल हो गए. जिनका इलाज पीएचसी में चल रहा है.

वहीं मारपीट की घटना को लेकर दोनों तरफ के लोग अपना अपना पक्ष बताते हुए एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. विभाग के लोगों का कहना है कि 33,000 केबीए में फाल्ट होने के कारण जेई सहित कुछ कर्मी फाल्ट ठीक करने की पेट्रोलिंग में लगे थे. चार कर्मी पावर हाउस में ड्यूटी पर थे. इसी बीच उक्त गांव के लगभग 200 के करीब संख्या में लोग आए और पावर हाउस में घुस मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे. जिसमें खिड़की, फर्नीचर, मुख्य दरवाजा आदि क्षतिग्रस्त हो गए. विद्युत कर्मियों ने इसकी सूचना नुआंव थाने को दी. पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने स्थिति को नियंत्रित किया, ग्रामीण इधर उधर भाग खड़े हुए.

वहीं थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि यह जांच का विषय है लेकिन ग्रामीणों ने जो कुछ किया, वह गलत है. कानून को अपने हाथ मे लेने की इजाजत किसी को नही है. विभाग के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई होगी. मौके से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एफआईआर में उनका नाम होगा तो जांचोपरांत उनकी गिरफ्तारी होगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.