कैमूर : मुखिया के भाई की गाड़ी से कुचलकर तीन वर्षीय बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कैमूर में शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रहे एक जाइलो ने तीन वर्षीय बच्चे को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. घटना भगवानपुर थाना के पड़वती गांव की है. वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जामकर जमकर प्रदर्शन किया.

बताया जाता है कि बच्चा सड़क किनारे खेल रहा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहा जाइलो ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की माने तो पड़वती पंचायत के मुखिया के छोटे भाई ने ही घटना को अंजाम दिया है, जो कि मौत के बाद फरार हो गया.
वहीं परिजनो ने चालक पर कार्रवाई के साथ गाड़ी को जप्त करने और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.