Abhi Bharat

कैमूर : नौ करोड़ से ज्यादा रुपये के गबन के आरोप में फरार बाजार समिति का तत्कालीन सहायक गोदाम प्रबंधक गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस ने नौ करोड़ से ज्यादा रुपये गबन के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला खाद्य निगम से जुड़ा है.

बता दें कि जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कैमूर जय शंकर मंडल द्वारा पूर्व सहायक गोदाम प्रबंधक रामशंकर सिंह के खिलाफ बाजार समिति मोहनिया के गोदाम से 29619.35 क्विंटल सीएमआर समानुपातिक मूल्य नौ करोड़, छः लाख 94 हजार चार सौ 59 रुपये 70 पैसा का गबन कर लेने का केस दर्ज कराया गया था.

मामले में अनुसंधान के दौरान इस कांड में प्राथमिकी अभियुक्त रामाशंकर सिंह पूर्व सहायक गोदाम प्रबंधक के साथ-साथ तत्कालीन सहायक गोदाम प्रबंधक जनार्दन सिंह, बाजार समिति मोहनिया वर्तमान में सेवानिवृत्त के विरुद्ध भी कांड को सत्य पाया गया. जिसके बाद से इस कांड के अप्राथमिकीय अभियुक्त जनार्दन सिंह करीब साढ़े तीन वर्ष से अधिक की अवधि से फरार चल रहा था. जिसे केस के अनुसंधानकर्त्ता श्रीकांत पासवान मोहनिया थानाध्यक्ष द्वारा आसूचना का संकलन करते हुए आरा भोजपुर जिला के नवादा थाना अंतर्गत मौला बाग मोहल्ला से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि जनार्दन सिंह के ऊपर मोहनिया चैनपुर भभुआ थाना में भी आधा दर्जन अपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.