कैमूर : लॉकडाउन की मार से किन्नरों का हाल-बेहाल, आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन ने उपलब्ध कराई राशन सामग्री
कैमूर में कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन से जहां आम आदमी परेशान है. वहीं इसका असर किन्नर समाज पर भी देखने को मिल रहा है. आम दिनों में दूसरे की खुशियों में नाच-गाकर कमाने वाले किन्नर आर्थिक तंगी के हालात से गुजर रहे हैं.
बत दें कि लोगों के घर बच्चों के जन्म पर नाच गा कर पैसे कमाने वाले किन्नर समाज पर लॉकडाउन आफत बनकर आया है. जिले में रहने वाले किन्नर समुदाय के लोग आम लोगो की तरह ही पिछले दो माह से अपने घरो में कैद हैं, जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. कोई मदद कर दिया तो घर का चुल्हा जलता है नही तो भूखे सोना पड़ता है. भभुआ में 18 किन्नर है जिनका अभी तक राशन कार्ड नही बना है और ना ही उन्हें कोई सरकारी योजना से लाभ मिलता है। सरकारी योजना से वंचित होने का कारण यह भी है कि कई लोग जिले के बाहर के रहने वाले हैं. शहर में नाच गा कर इनका काम चलता था पर लॉकडाउन के कारण कहीं किसी के घर में जाना मना है.
वहीं किन्नरों की इस समस्या की जानकारी मिलने के बाद गुरु वर को शहर में रहने वाली आर्मी के रिटायर्ड कैप्टन त्रिवेणी साह ने अपने पास से कुछ राशन सामग्री उन्हें उपलब्ध कराया और जिला प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों से इनकी मदद को आगे आने की गुजारिश की. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.