Abhi Bharat

कैमूर : रामगढ़ में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, लॉकडाउन के दौरान यूरिया वितरण में उमड़ी किसानों की भीड़

कैमूर के भभुआ जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां जिला प्रशासन द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की लगातार अपील की जा रही है, वहीं गुरुवार को रामगढ़ बिस्कोमान भवन में यूरिया खाद लेने पहुंचे किसानों की लंबी कतार ने सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा दी.

बता दें कि रामगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 21 हो गयी है, जिसको लेकर रामगढ़ को कन्टेनमेन्ट जोन में घोषित भी किया गया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान यूरिया खाद का वितरण और उसे लेने के लिए किसानों की इस तरह का भीड़ लगना यह लॉकडाउन के नियम के अनुपालन करने और क्ररने वालों दोनो पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है.

विदित हो कि बिस्कोमान भवन रामगढ़ थाना से मजहब 200 मीटर की दूरी पर स्थित है और मोहनिया रामगढ़ के मेन रोड के किनारे पर स्थित है. लेकिन इसके बावजूद लॉकडाउन के दौरान हुए यूरिया वितरण और किसानों की भीड़ पर न किसी की नजर नहीं गई. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.