Abhi Bharat

कैमूर : आंधी-तूफान के साथ आई बारिश ने मचाई तबाही, वज्रपात से दो लोगों की मौत, दीवार गिरने से चार घायल

कैमूर में शनिवार को तेज हवा के साथ आई जोरो की बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत प्रदान किया वहीं आंधी-तूफान ने भारी तबाही भी मचाई. बारिश के दौरान हुए वज्रपात से अलग-अलग जगहों पर जहां दो लोगों की मौत हो गयी वहीं आंधी और ओलावृष्टि के कारण चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बता दें कि की भभुआ के बारे रोड पर वज्रपात की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक की सड़क पर ही मौत हो गयी. वहीं चैनपुर के बुराई से सोनहन गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां श्राद्ध कर्म में शिरकत करने जा रहे एक युवक सुजीत कुमार की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी. सुजीत अपने घर को चलाने वाला एकमात्र सहारा था, उसके पिता पहले से ही जेल में बंद हैं और एक भाई लॉकडाउन में बेंगलुरु में फंसा हुआ है. वहीं रामगढ़ प्रखंड के डरवन गांव मे तेज अंधी-पानी आने के कारण कलामुद्दीन रजक की करकट रखी दीवार गिर गयी और करकट उड़ कर करीब दो सौ मीटर दूर जा गिरा. दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर चार लोग कलामुद्दीन रजक, जनाबी बीबी, आंसू अली व जुगनू, घायल हो गए. जिनका इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया गया. वही आंधी इतनी तेज थी कि घर की दीवार गिर कर उसकी ईंट तक अलग-अलग हो गई और घर मे रखे टीवी, पंखा सहित कुछ अनाज का भी नुकसान हुआ है.

उधर, मोहनिया अनुमंडल में जोरो की हवा और तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. जिससे किसानों का काफी क्षति पहुंची. पीड़ित लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

You might also like

Comments are closed.