Abhi Bharat

कैमूर : रामगढ़ में लॉकडाउन का दिखा असर, पुलिस-प्रशासन रहें मुस्तैद

कैमूर में मंगलवार को देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जिले की सड़कों पर पुलिस को उतरना पड़ा. लोगों से बार-बार आग्रह करने के बाद भी लोगों ने सड़कों को पिकनिक स्पॉट बना दिया था. जहां प्रशासन बिना कारण के घूमने वाले लोगों पर बल प्रयोग करना शुरू किया और जरूरत की दुकानें छोड़ सभी दुकानों को बंद करायी.

बता दें कि रामगढ़ बजार से गुजरने वाले सभी लोगों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करना शुरू किया. बिना वजह के घूम रहे लोगों को घर में रहने का अपील किया गया.

वहीं रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए पूरा बिहार लॉकडाउन है. लोगों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि बिना जरूरी लोग घरों से बाहर नहीं निकले, फिर भी अनावश्यक लोग घरों से बाहर निकल चहल कदमी कर रहे हैं. इन सभी को रोकने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा. उन्होंने कहा कि आवश्यकता की दुकानें खुली हैं बाकी दुकानों को बंद कराया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.