कैमूर : बीमार को लेकर अस्पताल जा रही टेंपू अनियंत्रित होकर पलटी, चालक सहित दो की मौत

कैमूर में बुधवार को भभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर मोड़ तीनमूहानी के पास अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार टेंपू पलट गई, जिससे चालक सहित दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे सदर अस्पताल भभुआ में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया.

मृतक करमचट थाना क्षेत्र के लेवां बांध के स्वर्गीय राम बलिराम का पुत्र रामलाल बताया जाता है जबकि दूसरा मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के बढवलिया गांव के सीताराम के पुत्र अजय कुमार राम बताया जाता है. वहीं घायल महिला भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव के चंद्रदेव राम की पत्नी मालती देवी बताई गई है. जिसको बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है रामलाल राम अपनी बहन मालती देवी के यहां शादी का कार्ड पहुचाने गया हुआ था. रात में रामलाल की अचानक तबीयत खराब होने पर ऑटो चालक अजय कुमार राम को बुलाया गया जहां से इलाज के लिए टेंपू से भभुआ सदर अस्पताल आ रहे थे तभी हरिहरपुर के पास टेंपो पलट गई. मौके पर ही रामलाल की मौत हो गई जबकि इलाज के लिए ले जाने के क्रम में अजय कुमार राम की भी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में मातम छा गया. पुलिस को सूचना देते हुए दोनों शव को सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम के लिये लाया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.