Abhi Bharat

कैमूर : वन विभाग पर पथराव और फायरिंग, पांच वनकर्मी घायल

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां अवैध आरा मशीन पर छापेमारी करने गई वन विभाग के टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. हमलावरों ने छः राउंड फायरिंग किया और पथराव भी. जिसमे पांच वन कर्मी घायल हो गए. सभी का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना भभुआ थाना के खानाव गांव की है.

बताया जाता है कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि भभुआ के खानाव में अवैध आरा मशीन चल रहा है, जिसको लेकर वन विभाग छापेमारी करने पहुंची थी, तभी आरा मशीन मालिक और ग्रामीणों ने टीम पर जनलेवा हमला कर दिया. जिसमें हमलावरों ने छः राउंड फायरिंग किया, जिससे वन कर्मी बाल बाल बचे पर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. उसके बाद हमलावरों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें पांच वनकर्मी घायल हो गए. घायलों में दो महिला वन रक्षी और तीन टेकल गार्ड हैं. सभी का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. वन विभाग ने तत्काल पुलिस की मदद ली नहीं तो जान भी जा सकती थी.

वहीं हमले को लेकर वन विभाग गांव में छापेमारी कर रहा है. आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी. वहीं फोरेस्टर विनीत कुमार ने बताया कि आज सूचना मिली कि भभुआ के खानाव गांव में अवैध आरा मशीन चल रहा है उसी को छापेमारी करने पहुचे थे, तभी गांव के लोगो ने हमला कर दिया, जिससे पांच वन कर्मी घायल हो गए. छः राउंड गोली भी चलाया, हमलोग तो बच गए, पर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वन विभाग द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.