कैमूर : खनन मंत्री के गांव में बनने के एक माह बाद ही टूटने लगी सड़क, लोगों ने लगाया सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां बिहार के खनन मंत्री बृज किशोर बिंद के गांव में बनी सड़क एक माह में ही टूटने लगी है, वहीं पक्की सड़क पर घास भी निकल आयी है.
नव निर्मित इस पीसीसी सड़क की दुर्दशा को देख स्थानीय ग्रामीण काफी नाराज हैं और सड़क निर्माण के कार्य मे घोर अनियमितता बरते जाने का ठीकेदार से लेकर अधिकारियों तक पर आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया है, जो अत्यंत ही घटिया है. ग्रामीण फिर से सड़क निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे हैं.
बता दे कि चैनपुर विधायक और बिहार सरकार में खनन मंत्री बृज किशोर बिंद के गांव भगवानपुर के जैतपुर खुर्द में 15 वर्षो से सड़क की मरम्मती नहीं हो रही थी. लोगों द्वारा कई बार गुहार लगाए जाने के बाद सड़क बनी, लेकिन बनने के एक माह के अंदर ही सड़क दरकने लगी और अब सड़क पर घास भी उग रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.