Abhi Bharat

नालंदा : जमशेदपुर में सुसाइड करने वाले एएसआई तरुण का शव पहुंचा पैतृक गांव, फतुहा में हुआ अंतिम संस्कार

नालंदा निवासी और झारखंड के गोलमुरी पुलिस केंद्र में तैनात पुलिस ऑफिसर तरुण पांडेय द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिए जाने के बाद बुधवार को उनका शव पैतृक गांव नालंदा के परबलपुर लाया गया. जहां शव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल था. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए फतुहा ले जाया गया.

बता दें कि परबलपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी तरुण झारखंड पुलिस ने एएसआई के पद पर तैनात थे. इसी साल 25 जून को उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद कुछ दिन पहले ही पत्नी को लेकर जमशेदपुर गए थे. परिजनों ने बताया कि वे काफी मिलनसार थे. खेल में उनकी गहरी रुचि थी. वह हैंडबॉल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी थे. बीएसएफ छोड़कर उन्होंने खेल कोटे से झारखंड में पुलिस की नौकरी हासिल की थी.

मंगलवार को तरुण ने जमशेदपुर में ही खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. तरुण पांच भाइयों में सबसे छोटे थे. उनकी मौत से पिता टूट गये हैं. प्रखंड के उप प्रमुख अक्षय कुमार ने कहा कहा कि नालंदा ने एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी खो दिया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.