कैमूर : राजद के संगठन इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित
कैमूर में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकताओं ने संगठन इकाई की समीक्षा बैठक की. यह बैठक अखलासपुर रोड, स्थित प्रखंड कार्यालय में की गई, जिसकी अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष अकलू ने की.
बता दें कि समीक्षा बैठक में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी पंचायत इकाई के पदाधिकारि उपस्थित हुए. सभी ने बारी-बारी से पंचायत कार्यकारणी को जानकारी, संगठन से संबंधित कार्य योजना की रूप रेखा दिखाई. वहीं वरिष्ठ साथियों द्वारा अपने संबोधन में संगठन को पार्टी का मेरुदंड बताया और कहा कि अभी प्रदेश में विधान सभा का चुनाव होना है. वर्तमान एनडीए सरकार के पंद्रह वर्षों के शासन काल विकास की जगह अफसरशाही, रिश्वतखोरी, बलात्कार, लूटपाट, अत्याचार शैक्षणिक क्षेत्र का गिरता स्तर, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड सुजन एवं शौचालय का घोटालों के मामले का खेल ज्यादा हावी है. मुजफ्फरपुर बालिका गृहकाण्ड की घटना से देश के भविष्य पर बिहार की गरिमा धूमिल हुई है. ऐसी निकम्मी सरकार को परास्त कर राजद की सरकार बनाने की संकल्प लिया गया.
बैठक में डॉ सचिदानंद सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह उर्फ मिलन सिंह, बिरजू सिंह पटेल एवं बनारसी यादव आदि राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.