कैमूर : राष्ट्र सेवा दल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी ने की बिहार के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा
कैमूर में शनिवार को राष्ट्र सेवा दल के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी ने राज्य में 243 सीटों पर अपनी पार्टी के चुनाव लड़ने को घोषणा की.
बता दें कि भाई मृत्युंजय दुबे के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदीप जोशी ने कहा कि भभुआ की चारों सीट पर भी हमारे कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं. हम कार्यकर्ताओं की जीत का मूल मंत्र ना लठबंधन ना गठबंधन की सरकार बनाएंगे, अबकी बार बेरोजगारों की सरकार बनेगी. बिहार की जनता 30 साल गुरु 30 साल चेला के शासन काल में उब चुकी है. उन्होंने कहा कि आप जानले कि गुरु का जन्म भूमि समस्तीपुर आज भी बाढ़ में डूबा हुआ है, चेला लालू यादव का गोपालगंज आज भी बाढ़ में डूबा हुआ है दूसरा चेला नीतीश कुमार अपना हरनौत का भी रोड नहीं बना सके. बिहार की जनता को मूर्ख बनाकर झूठ बोलकर 15 साल शासन चलाने वाले जंगलराज का भय दिखाकर झूठ बोलते रहे कि बिहार इतना विकास किया है जो हमारे मजदूर बाहर में कमाने गए हैं. अब सब हमारे शासनकाल में वापस अपने बाल बच्चों के साथ गांव में कमा रहे हैं करोना महामारी मूर्ख बनाकर शासन चलाने वाले नीतीश कुमार की सच उजागर कर दिया कर दी.
करोना महामारी में हरियाणा पंजाब गुजरात महाराष्ट्र से कर्नाटक से आंध्र प्रदेश से हमारे मजदूर भाई पैदल, गाड़ियों पर लटक कर भूखे प्यासे घर आए. हमारी सरकार युवाओं का दर्द, बेरोजगारों का दर्द जानती है. आप जान ले कि आज चीन में 140 करोड आबादी में मात्र 17 करोड़ युवा है और बिहार में 13 करोड़ आबादी में 7 करोड़ युवा हैं जो बेरोजगार हैं. हमारी सरकार की प्राथमिकता है रोजगार और शिक्षा सबको मिलेगा घर में काम हम चाइना से आगे निकल सकते हैं. हम मुकाबला कर सकते हैं हमारे पास देसी इंजीनियर हैं जो पढ़े-लिखे नहीं हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब में सब ऑटोमेटिक कंप्यूटर मशीन चलाते हैं. बिहार में शिक्षा नीति कोई भी बच्चा बाहर पढ़ने नहीं जाएगा मंत्री का बेटा हो या आईएएस, आईपीएस का या मजदूर का किसान का सब बच्चे एक समान एक शिक्षा पाएंगे वह भी आईएस,आई पीएस बनेंगे, “हमारा बिहार सर्वश्रेष्ठ बिहार नंबर वन बिहार” है. बिहार भगवान बुद्ध की कर्म भूमि, गुरु गोविंद सिंह की जन्म भूमि,भगवान महावीर की जिन्होंने विदेशों में जाकर धर्म की स्थापना की वह बिहार की पहचान वापस हम लोग लाएंगे अब कोई भी युवा अपना बाल बच्चा को छोड़कर बाहर कमाने नहीं जाएंगे शिक्षा के लिए हो या रोटी के लिए पेट चलाने के लिए बच्चों के पेट पालने के लिए सबको मिलेगा बिहार में काम यही है संकल्प राष्ट्र सेवा दल का. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.