Abhi Bharat

कैमूर : रामगढ़ पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छः तस्करो को 102 बोतल शराब के साथ किया गिरफ्तार

कैमूर में रामगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 102 बोतल शराब के साथ छः शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी करने में प्रयुक्त दो बाइक को भी जप्त किया है. गिरफ्तार तस्कर में पांच मोहनिया के है तो एक रामगढ़ थाना क्षेत्र का है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

वहीं रामगढ़ प्रशिक्षु डीएसपी व रामगढ़ थाना प्रभारी कुमार ऋषिराज ने बताया कि सरकार के द्वारा दिये गए निर्देश के बाद कैमूर पुलिस चौकन्नी हो गई है और समकालीन अभियान चलाकर लगातार शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने बताया कि रामगढ़ पुलिस को गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ के छोटकी सिंझुआ गांव में विंध्याचल बिंद के द्वारा अपने घर में रखकर शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस सिंझुआ गांव मे दल-बल के साथ पहुंची. जहां जहा गांव के सरकारी विद्यालय के तीन मोहानी पर विंध्याचल बिंद प्लास्टिक की बोरी में शराब लेकर खड़ा था और जब पुलिस को देखा तो बोरी को फेंक कर भागने की कोशिश की. जिसे पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. जब बोरे में तलाशी ली गई तो 10 ट्रेटा पैक 8pm शराब बरामद किया गया. जिससे पूछताछ करने पर और लोगों का नाम बताया जिसमें तीन लोग मोहनिया के है,जो इसे शराब सप्लाई करते हैं, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने टोटल छः तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 102 पीस ट्रेक पैक शराब भी जप्त किया गया है और दो बाइक भी जप्त की गई है.

वहीं रामगढ़ थानाध्यक्ष कुमार ऋषिराज ने बताया कि सरकार के द्वारा दिये गए आदेश के बाद जिले में समकालीन अभियान चलाया जा रहा है और शराब व गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. जिसमें आज छः तस्करों को 102 पीस ट्रेटा पैक शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.