कैमूर : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने की छः फरवरी से विद्यालयों को खोलने की मांग
कैमूर में शनिवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला कार्यालय संत लॉरेंट इंग्लिश स्कूल भभुआ में पूरे जिले भर के निजी विद्यालय के निदेशकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने की. बैठक में निजी विद्यालय को छः फरवरी से खोलने की अनुमति मांगी गई.
बैठक में कहा गया कि राज्य सरकार के द्वारा निजी विद्यालयों पर जो भी टैक्स के रूप में लिया जाता है उसे बिहार सरकार माफ करें. बहुत से निजी विद्यालय किराए के मकान में संचालित किए जाते हैं, उस को ध्यान में रखते हुए हर विद्यालय को बिहार सरकार के द्वारा सहायता राशि दिया जाए. कई वर्षों से आरटीई के द्वारा निजी विद्यालय की तरफ से 25% बच्चों को राशि दिया जाए, बिजली बिल ट्रांसपोर्ट में लगने वाले विभिन्न प्रकार के टैक्स को माफ किया जाए एवं बैंक ईएमआई पर लगने वाले ब्याज को नहीं लिया जाए.
बैठक में जिला उपाध्यक्ष संत लॉरेंट इंग्लिश स्कूल के निदेशक विजय कुमार तिवारी, मीडिया प्रभारी नागेश्वर तिवारी, संतोष कुमार तिवारी, विनय कुमार सिन्हा एवं कुमार महेंद्र प्रताप व अनिल कुमार दुबे उपस्थित थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.