Abhi Bharat

कैमूर : राम मंदिर को लेकर तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री के बयान की बीजेपी के पूर्व खनन मंत्री ने की निंदा, कहा- ऐसे लोग नास्तिक हो सकते हैं आस्तिक नहीं

कैमूर me आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मोहनिया के लक्ष्मी मैरिज हॉल में भाजपा द्वारा मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें प्रधानमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही पार्टी को देश में चार सौ ज्यादा सीटों पर जिताने पर चर्चा किया गया.

वहीं राम मंदिर को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री के दिए विवादित बयान पर भाजपा के पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा हम ऐसे लोगों की निंदा व भर्त्सना करते हैं, जो राम को अपशब्द बोलता है. भगवान राम तो सबके हैं हम उस कुल खानदान से हैं जहां हमारे पूर्वज ने भगवान राम को भव से पार किया चरण पखार करके सेवकाई किया सेवा करना ही हम लोगों ने सीखा है, हमारे आराध्य देवो के देव व देवता के रूप में भगवान राम पूजनीय है,अगर भगवान राम की कोई निंदा करता है तो हम उनकी निंदा वह भर्त्सना करते हैं. शिक्षा मंत्री का हमने स्टेटमेंट देख एक तरफ स्टैचू पर मल्याणपर करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ विरोध करते हैं ऐसे लोग नास्तिक हो सकते हैं आस्तिक नहीं.

कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, मोहनिया के पूर्व बीजेपी विधायक निरंजन राम, रामगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक अशोक सिंह, भभुआ की पूर्व बीजेपी विधायक रिंकी रानी पाण्डेय सहित कई बीजेपी नेता कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.