कैमूर : रालोजद के जिला स्तरीय कमिटी की बैठक आयोजित
कैमूर में रालोजद के जिला इकाई की गठन के बाद बुधवार को भभुआ के एक निजी होटल में जिला स्तरीय कमिटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता जिला प्रभारी तथा जिला अध्यक्ष के साथ सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहे, जिसमें पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई गई. वहीं सभी प्रखंड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र भी वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं संचालन प्रदेश महासचिव रामयस कुशवाहा के द्वारा किया गया.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर जंग बहादुर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, कैमूर जिला प्रभारी रिंकू सोनी और झुंना सिंह उपस्थित रहे, नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया और कहा कि बिहार में आने वाली सरकार राष्ट्रीय लोक जनता दल की होगी. वहीं प्रदेश महासचिव रामनिवास कुशवाहा के द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति बना रही है और यह नई पार्टी नहीं है पुरानी पार्टी के ही सभी नेता कार्यकर्ता पुनः इस दल में शामिल हैं और प्रखंड से लेकर पंचायत तथा बूथ स्तर की कमेटी का गठन किया जा रहा है और मजबूती के साथ पार्टी को मजबूत किया जा रहा है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जदयू में विलय के बाद पुनः जदयू से अलग होकर उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय लोक जनता दल का गठन कर लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती के साथ खड़ा करने को लेकर कवायद शुरू हो गई है तथा पार्टी के वरीय पदाधिकारियों ने कमर कस लिया है, लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार पार्टी के विस्तार तथा संगठन को मजबूत बनाते हुए बूथ स्तर तक नेता कार्यकर्ता बनाने का निर्णय लिया गया है.
काराकाट लोकसभा के उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ने की चर्चा
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है जिस संबंध में नेताओं के द्वारा बताया गया कि काराकाट लोकसभा ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है जहां स्तर एवं गांव स्तर पर नेता कार्यकर्ता लगे हुए हैं. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.