कैमूर : एकता चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरक्षण विरोधी बताकर किया पुतला दहन
कैमूर में भभुआ शहर के एकता चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया है.
बता दें कि पूरे बिहार में 10 तारीख को पहले चरण का नगर निकाय चुनाव होने वाला था, लेकिन नगर निकाय चुनाव पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी. वही इस पर अब राजनीति भी तेज हो गई है. बिहार में विपक्षी पार्टी सरकार को पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी बता रही हैं. वहीं एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि यह सरकार पिछड़ा अति पिछड़ा की विरोधी है. नगर निकाय चुनाव में आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया गया. इसी को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट की ओर से चुनाव पर भी रोक लगाया गया है. इसलिए पिछड़ा अति पिछड़ा विरोधी सरकार का आज पुतला दहन किया जा रहा है.
उन्होंने ने कहा कि जो संविधान के तहत जो आरक्षण बनता है जिसपर आयोग द्वारा सरकार को रिपोर्ट दिया जाता है, उसके बाद महिलाओं को अतिपिछड़ा को दलितों को जो आरक्षण दिया गया है, उसके बाद भी नीतीश कुमार मनमानी रवैया दिखा रहे हैं. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एकता चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पुतला का दहन किया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.