Abhi Bharat

कैमूर : पुलिस ने चर्चित पिता-पुत्र दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई, मामले में तीन लोग गिरफ्तार

कैमूर में बीते दिनों हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिन्होंने पिता-पुत्र की हत्या किए जाने की बात स्वीकारी है.

बता दें कि पुलिस ने जो खुलासा किया है वह काफी चौकाने वाला है. मृत्तक पिता-पुत्र गांव की कई महिलाओं और लड़कियों से पैसे के बल पर अवैध संबंध बनाए हुए थे. जिसको लेकर पिता-पुत्र दोनो की हत्या कर दी गयी. यही नही उनके अवैध संबंधों की वजह से गांव की दो महिलाओं ने जान भी दे दी है. खुलासे से पुलिस के भी होश उड गए कि पैसे के बल पर दोनो पिता-पुत्र ने कई महिलाओ को अपने हवस का शिकार बनाया. पर गांव के लोग अपनी इज्जत और गरीबी के कारण उनसे मुकाबला करने से डरते थे.

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बेलाव थाना के तराव गांव में गत 30 मई की रात को जब दोनों पिता-पुत्र अपने खेत के निगरानी के लिए सोय थे, तभी गांव के ही तीन युवकों ने आकर कुल्हाडी से काट उनकी हत्या कर डाली. घटना के बाद पुलिस को समझ में नही आ रहा था कि घटना को कौन अंजाम दिया होगा. पुलिस कई बिंदुओ पर जांच में जूटी थी. भूमि विवाद में चल रहे मामले को लेकर पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन, पुलिस जब वैज्ञानिक अनुसंधान की तो तीन लोग और गिरफ्तार हुए, जिन्होंने खुद कबूल किया कि हमारी मां और बहन के साथ-साथ पत्नी के साथ भी दोनो ने पैसे का लालच देकर अवैध संबंध बनाया था और उसके बाद हमेशा जबरन संबंध बनाते थे. कई बार समझाने के बाद भी नही माने, जिससे तंग आकर घटना को अंजाम दिया गया. इनके कुकर्मों को लेकर पूरा गांव परेशान था. एसपी ने बताया कि एक दिन गांव के जितेंद्र बिंद ने अपनी बहन के साथ छेड़खानी करते देख लिया था, जिसके बाद जितेंद्र ने अपने दोस्त पिंटू से सारी बाते बताई तो उसने भी अपनी मां, बहन के साथ अवैध संबंध बनाये जाने की जानकारी दी. तब दोनो ने कामेश्वर बिंद को बात बताई और तीनों ने योजना बनाकर 30 मई की रात को पिता-पुत्र वंशी बिंद और ललन बिंद को खेत पर सब्जी निगरानी के लिए सोने के दौरान कुल्हाड़ी से काट डाला, जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई. एसपी ने बताया कि पुलिस ने तीनों की गिरफ्तारी के साथ ही दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है, तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.