Abhi Bharat

कैमूर : पुलिस ने खोए हुए पांच दर्जन मोबाइल को किया बरामद, जांच के बाद एसपी ने किया मालिकों को वितरण

कैमूर में खोए हुए 60 मोबाइल को कैमूर पुलिस ने बरामद कर कागजी प्रक्रिया के बाद मोबाइल मालिकों को सौंप दिया गया है. खोए हुए मोबाइल जैसे ही मालिकों को मिला तो मोबाइल मालिक काफी खुश दिखे.

मिली जानकारी के अनुसार, खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए कैमूर एसपी राकेश कुमार के द्वारा डीआईयु प्रभारी संतोष कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था. टीम गठित होने के बाद सभी थानाध्यक्षों के सहयोग से तकनीकी अनुसंधान के जरिए विभिन्न जगहों से उक्त मोबाइल जिनको मिला था, उनके पास से बरामद कर लिया गया. मोबाइल बरामद करने के बाद कैमूर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को जिले में बुलाकर मालिकों को खोया हुआ मोबाइल वितरण कराया.

गौरतलब हो कि उक्त टीम द्वारा पहले भी 68 मोबाइल को बरामद कर मालिकों को वितरण किया जा चुका है. मोबाइल मिलने के बाद मालिकों में काफी खुशी देखी गई. वहीं मोबाइल मालिकों का कहना था कि हमलोगों ने मोबाइल मिलने की उम्मीद को लेकर बिल्कुल आस छोड़ दी थी, मगर कैमूर प्रशासन के इस अभियान से हमलोगों का मोबाइल पुनः मिल गया. हमलोग कैमूर प्रशासन का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.