Abhi Bharat

कैमूर : चाकू से गोदकर युवक की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

कैमूर के भगवानपुर में एक युवक की चाकू से गोद कर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. अवैध संबंध में युवक को नशा कराकर चाकू से गोद कर हत्या की गई थी. मामले में पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं घटना में प्रयुक्त बिना रजिस्ट्रेशन की एक बाइक, एक चाकू, एक ब्लूटूथ डिवाइस एवं खून लगा गमछा को पुलिस ने बरामद किया है.

शनिवार को कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 17 अक्टूबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के सोनू पटेल के पिता राधेश्याम सिंह द्वारा भगवानपुर थाने को आवेदन दिया गया था कि उनका लड़का सोनू पटेल एवं उसका मित्र बबलू यादव अपने गांव से समय 5:00 बजे संध्या में घर से मोटरसाइकिल पर निकले थे, लेकिन देर रात्रि तक घर वापस नहीं आए. जिसका मैंने बहुत खोज बिन किया लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका. जिसके बाद भगवानपुर पुलिस द्वारा मामले को दर्ज कर अनुसंधान करना शुरू कर दिया गया. वहीं अनुसंधान के क्रम में 18 अक्टूबर को बबलू यादव के शव को पुलिस द्वारा तुतुआइन डैम के बगल में पहाड़ी स्थित झाड़ी से बरामद किया गया था. जिसके बाद कैमूर एसपी के निर्देश पर मामले की अनुसंधान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया.

वहीं गठित टीम के द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए कांड का सफल उद्भेदन किया गया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू एंव खून लगा गमछा, मृतक का चप्पल एंव बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल आदि को बरामद किया गया. जिसके बाद गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में बताया गया कि मृतक का अवैध संबंध अपराधियों के निकटतम परिजनों से था, इसी कारण से वो अपने अपराधी सहयोगी दोस्तो के साथ प्रदुमन पटेल, योगेंद्र पटेल, सोनू पटेल, नीलेश पटेल, गणेश पटेल के साथ मिलकर 16 अक्टूबर को तुतुआइन डैम पर बबलू यादव को चाकू मारकर हत्या कर उसके शव को डैम के बगल में पहाड़ी स्थित झाड़ी में छुपा दिया गया था. जिसे पुलिस द्वारा बरामद करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार हेतु उनके परिजनों को सौंप दिया गया था. यह सभी गिरफ्तार अपराधी भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाखा नदुला ओरगांव के रहने वाले हैं, इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.