Abhi Bharat

कैमूर : पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक से लूट कांड के मामले में पुलिस ने कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां रामगढ़ में पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक से लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो देसी कट्टा दो, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं लूट के पैसे में से 98 हजार रुपये को बरामद किया है. वहीं घटना के अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है, जबकि दो फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 11 जुलाई 2022 को रामगढ़ थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार सिंह से बदमाशों ने कट्टे के दम भय दिखाकर बहुआरा एंव कालानी के बीच सुनसान जगह का फायदा उठाकर तीन लाख 20 हजार रुपये नगद लूट लिए थे. जिसके बाद रामगढ़ थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा एक टीम गठित किया गया. जिसके बाद आज सूचना मिली कि भरिगंवा मोड़ के पास उक्त अपराधी कर्मी घूम रहे हैं, जिसे गठित टीम द्वारा त्वरित छापामारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों में विनीत कुमार उर्फ गोलू पिता धर्मेंद्र सिंह शाखा पानापुर थाना मोहनिया एवं अमर कुमार सिंह उर्फ विशाल पिता गोरख सिंह शाखा छोटकी कुल्हड़िया थाना मोहनिया के रहने वाले हैं.

गिरफ्तार व्यक्तियों के पास थे दो देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस दो मोबाइल एवं लूट के पैसों में से नगद 98 हजार रुपये को बरामद किया गया एवं इनसे गहराई से पूछ किया गया तो इनके द्वारा लाइनअप कर रहे दो और बदमाशो का नाम बताया गया है जो फरार हैं, जिनका नाम है राकेश पांडेय उर्फ विशाल बाबा पिता राम दुलारे पांडेय, गांव भरिगंवा एवं शिवम कुमार उर्फ चंदू पिता विनोद पांडेय, गांव खोरहरा दोनों थाना रामगढ़ क्षेत्र के बताए गए हैं. इन दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है. फिलहाल दोनों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.