कैमूर : किसान हत्याकांड में फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर जिले से बड़ी खबर है, जहां पैक्स अध्यक्ष के भाई मोकरी गांव निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ पुतुल सिंह को गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पुलिस की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सोनहन थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपी भभुआ वार्ड नंबर 20 निवासी शिवराज सिंह उर्फ शिवाजी पटेल बताया जाता है. वहीं कैमूर पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने बताया कि 27 जून को सोनहन थाना क्षेत्र के सिलौटा कॉलोनी के पास ट्रैक्टर से खेत जोतने के क्रम में जितेंद्र सिंह उर्फ पुतुल सिंह की जमीनी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को लेकर मृतक के के छोटा भाई रामदुलार सिंह ने सोनहन थाने में भभुआ वार्ड नंबर 20 के निवासी रामेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह और मुकेश सिंह तथा शिवा सिंह उर्फ शिवाजी पटेल के खिलाफ सोनहन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसको लेकर प्रशासन लगातार छापामारी कर रही थी.
जांच के दौरान मुकेश सिंह को निर्दोष पाए जाने पर छोड़ दिया गया, जबकि इस हत्या के मामले में रामेश्वर सिंह प्रमोद सिंह और विनोद सिंह को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. इनमें पास से एक लाइसेंसी राइफल और 20 कारतूस बरामद किए गए थे. घटना के बाद शिवा सिंह उर्फ शिवाजी पटेल फरार चल रहा था, जिसको बुधवार को कैमूर पुलिस को गिरफ्तार कर लिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.