कैमूर : ऑनर किलिंग मामले में फरार भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
कैमूर में ऑनर किलिंग के मामले फरार चल रहे युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना भभुआ थाना के कबार गांव की है.
बता दें कि भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव में गत एक अप्रैल को एक युवती के प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर उसके पिता और भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद अगले दिन आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन हत्या का आरोपी भाई सोनू चौधरी फरार था. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वहीं जेल जाने से पूर्व पकड़े गए आरोपी सोनू चौधरी ने बताया कि बहन का गांव में ही दूसरी जाति के लड़के से प्रेम-प्रसंग था. उसकी शादी हम लोगों ने जहां की थी, वहां से वह भाग गई थी और अपने प्रेमी के साथ गांव में ही रह रही थी. जिससे पूरे परिवार की काफी बेज्जती हो रही थी, इसी कारण हमलोगों ने उसकी हत्या कर दी. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दूसरे जाति के गांव के लड़के से विवाह करने से बाप बेटे खफा थे, जिसको लेकर अपनी बहन पूनम कुमारी की हत्या कर दी. आरोपी पिता को हत्या के अगले दिन ही गिरफ्तार किया गया था, जिसकी स्वीकारोक्ति बयान पर बेटे सोनू चौधरी की गिरफ्तारी आज हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.