कैमूर : पॉकेट मार गिरोह का सरगना गिरफ्तार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां मोहनियां पीएनबी बैंक में लूल्हा-लंगड़ा बनकर ग्राहकों की पॉकेट मारने वाले गिरोह के मुख्य सरगना भानु सिंह को कैमूर पुलिस ने रोहतास के डालमियानगर से गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास से पॉकेट मारे हुए 49500 रुपये में से 20 हजार रुपया बरामद हुआ है. गिरफ्तार भानु पर पहले से हत्या का भी आरोप है.
बताया जाता है कि मोहनियां पीएनबी में 02 नवम्बर को चार शातिर लूल्हा-लंगड़ा बनकर एक ग्राहक से ब्लेड मारकर 49500 रुपया ले कर भाग रहे थे. उसी दौरान एक शातिर को लोगो ने पकड़ लिया. फिर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो और को गिरफ्तार किया था. पर, मुख्य सरगना फरार हो गया. जिसको पुलिस रोहतास से गिरफ्तार किया.
शनिवार को इसका खुलासा करते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरोह के चारो सदस्य गिरफ्तार हो गए हैं, जो रोहतास के रहने वाले थे. आरोपी ने खुद कबूला है कि अब तक 60 बार पॉकेट मार चुका है और हत्या के एक मामले में आरोपी भी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.