Abhi Bharat

कैमूर : विभिन्न सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले भभुआ थाना में कार्यरत पीएलवी अनुराग कुमार परदेशी हुयें सम्मानित

कैमूर में कोविड 19 कोरोना जैसे आपदा और 75वां आजादी के अमृत महोत्सव में बहुत ही सरहानीय एवं बेहतर कार्य को देखते हुए भभुआ व्यावहार न्यायलय के जिला विधिक सेवा प्रधिकार के एडीजे कम सचिव मधुकर सिंह के हाथों विभिन्न सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले भभुआ थाना में कार्यरत पीएलवी अनुराग कुमार परदेशी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

अनुराग बताते हैं कि हमारे कैमूर के लिए गौरव की बात है. मुझे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य को देखते हुए हौसला, जज्बा और जुनून हो तो बड़ी से बड़ी कठिन काम मुश्किलें पल भर में दूर हो जाती है. वैसे भी समाज में मेरा कर्म ही मेरा पहचान है वरना एक नाम के हजारों इंसान हैं. मैं हमेशा के लिए निःस्वार्थ भावना से समाज के लिए जीना चाहता हूं. मैं उम्र में छोटा जरूर हूं, लेकिन मेरा जज्बा, हौसला, आवाज बुलंद हैं.

यह सच फिर से स्थापित हो गया कि लगन से मगन होकर ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन किया जाए तो शिखर पाने का सपना साकार होकर रहता है. समर्पण भाव से निस्वार्थ समाजसेवा के प्रति लगाव ने अनुराग के रुप में जिला स्तर पर कैमूर मान बढ़ा दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.