Abhi Bharat

सीवान : विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी ने निकाली प्रभात फेरी

सीवान में गुरुवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र उद्यान से एक प्रभात फेरी निकाली गई. रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ अनिल कुमार सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल गौतम, वरीय अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह, जेड ए इस्लामिया महाविद्यालय के रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष संगीता कुमारी तथा राजीव रंजन राजू ने सर्वप्रथम भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का की प्रतिमा का माल्यार्पण कर प्रभात फेरी को रवाना किया.

राजेंद्र उद्यान से प्रभात फेरी बाणगंगा नदी पार करते हुए जेपी चौक पर रुकी जहां जे पी की मूर्ति का माल्यार्पण कर लोगों को हृदय रोग के संबंध में जागरूक किया गया. प्रभात फेरी में सैकड़ों स्कूली बच्चे, बुद्धिजीवी, अधिवक्ता, महिलाएं तथा बच्चे शामिल हुए. गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. गांधी मैदान में चिकित्सकों की टीम द्वारा वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों का निशुल्क परामर्श दिया गया तथा मधुमेह और रक्तचाप की जांच की गई.

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने लोगों को बताया कि हमें नियमित रूप व्यायाम करना चाहिए तथा रक्तचाप तथा मधुमेह की जांच करानी चाहिए. वही डॉ विशाल गौतम ने बताया कि यदि चलने में कठिनाई महसूस होती हो, सांस लेने में दिक्कत होती हो, वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ गया हो, आयु 40 की पार कर गई हो ऐसी स्थिति में नियमित जांच कराना अति आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उसका उपयुक्त उपचार आवश्यक है.

मौके पर व्याख्याता अशोक मिश्रा, अशोक प्रियम्बद, जितेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, बलिराम यादव, रामचंद्र राम,अनिल तिवारी, राजा बाबू, राजेंद्र कुमार ठाकुर, पारसनाथ सिंह, सच्चिदानंद प्रसाद, शंकर प्रसाद, संजय कुमार समय सिटी मोंटेसरी के सैकड़ों विद्यार्थी तथा प्राचार्य अशोक कुमार सिंह उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.