Abhi Bharat

कैमूर में संगीत शिक्षक के लिए चयनित होने के बाद चार अभ्यर्थियों को नहीं मिला नियुक्ति-पत्र

रजनीश कुमार गुप्ता

कैमूर में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शिक्षक नियोजन के तीन माह बाद भी अभी तक चयनित चार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. नियुक्ति पत्र की आस में जहाँ चारों चयनित अभ्यर्थी शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे हैं वहीं विभाग में इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

बता दे कि गत छ: अप्रैल 2017 को जिला परिषद् कैमूर के द्वारा काउंसलिंग कर शिक्षकों की बहाली की गयी. जिसमे अन्य विषयों के अलावें संगीत शिक्षक के रूप में चार अभ्यर्थियों का चयन हुआ. जिनके नाम हरिशंकर सिंह, कौशल कुमार सिंह, सुधा कुमारी और ओमप्रकाश गुप्ता हैं. चयन के बाद अन्य विषयों के अभ्यर्थियों को उसी दिन नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया लेकिन इन चारो अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की बात कह इन्हें बाद में नियुक्ति पत्र दिए जाने की बात कही गयी. लेकिन, तीन माह बीत जाने के बाद अभी तक इन चारो को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. नतीजतन, चारो चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति पत्र के लिए लगातार शिक्षा विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.

वहीं मामले की जानकारी कैमूर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह को दिए जाने के बाद डीएम ने उप विकास आयुक्त को तत्काल चारो को नियुक्ति पत्र दिए जाने का निर्देश दिया. अब देखना होगा कि डीएम के निर्देश के बाद इन चारों चयनित अभ्यर्थियों को कब तक नियुक्ति पत्र मिलता है.

You might also like

Comments are closed.