कैमूर : जिला सहकारिता विभाग के नये डीसीओ बने नयन प्रकाश, पुराने डीसीओ को चांदी का मुकुट पहनाकर दी गयी विदाई

कैमूर में जिला सहकारिता विभाग के नए डीसीओ बने नयन प्रकाश ने बुधवार को पदभार लिया. वहीं पुराने डीसीओ रामाश्रय राम की समारोहपूर्वक विदाई की गई. भभुआ सहकारिता विभाग के परिसर में आयोजित विदाई समारोह में उनको चांदी की मुकुट पहनाकर विदाई दी गयी.

मौके पर जिले भर के पैक्स अध्यक्ष शामिल हुए. वहीं कैमूर के नए डीसीओ नयन प्रकाश ने जिला सहकारिता विभाग के पद पर योगदान करने के बाद बताया कि किसानों से जुड़ी धान, गेंहू की खरीद बिक्री का कार्य सही तरीके से करने पर जोर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो कार्य पूर्व के सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जो कार्य किए है उसका और लक्ष्य आगे बढ़ाया जाएगा.
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित निवर्तमान डीसीओ रामाश्रय राम इस विदाई समारोह में भावुक होकर रो पड़े. उन्होंने बताया कि कैमूर जिला बहुत ही अच्छा जिला है और यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं. जिनसे मुझे बहुत प्यार मिला है, इसलिए उनके प्रति हमेशा हमारे दिल मे प्रेम रहेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.