Abhi Bharat

कैमूर : मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिंग से सात निश्चय योजनाओं के उद्घाटन के दौरान नप पार्षदों ने किया विरोध-प्रदर्शन

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सात निश्चय योजनाओं का पूरे प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन कर रहे थे तो वही भभुआ नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने इस कर्यक्रम का विरोध करते हुए जमकर हंगामा-प्रदर्शन और नारेबाजी की.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में चल रहे सात निश्चय योजनाओ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से प्रखंड से लेकर नगर परिषद के प्रतिनिधियों से योजनाओ के बारे में जानकारी ले रहे थे. लेकिन भभुआ के वार्ड पार्षदों ने इस कार्यक्रम का पूरे दिन विरोध करते हुए कहा कि नगर में 360 योजनाएं चल रही हैं, लेकिन यहां केवल 41 ही शिलापट लगाकर सीएम को अधिकारियों द्वारा खुश किया जा रहा है.

विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्षदों के कहना था कि बाकी योजनाओं में कही अनियमितता है तो कही घोटाले की बू आ रही है. यहां के अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बातों को नही सुनते है और अपने ढंग से मनमानी करते रहते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.