सीवान : युवा पत्रकार निरंजन ने सदर अस्पताल के महिला वार्ड में मरीजों के बीच किया मास्क का वितरण
कहते हैं कि इंसान के इरादे नेक हो तो हालात कैसे भी हो उसे अपनी इंसानियत दिखाने का मौका मिल ही जाता है. इस कहावत को सच साबित कर दिखाया है सीवान जिले के एक युवा पत्रकार निरंजन कुमार ने, जो खुद सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद भी निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. शनिवार को निरंजन कुमार ने सीवान सदर अस्पताल के महिला वार्ड में महिला मरीजों के बीच मास्क का वितरण कर अपने बुलंद हौसले और नेक इरादे की मिसाल पेश की.
बता दें कि बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद निरंजन कुमार का कंधा और हाथ दोनों घायल हैं और उन्हें बेल्ट से बांधा गया है. इसी बीच उनकी पत्नी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गुरुवार को उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया. ऑपरेशन से हुई बच्ची के जन्म के कारण फिलवक्त जच्चा-बच्चा दोनों सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती हैं. वहीं उनकी देखभाल के लिए पत्रकार निरंजन कुमार भी बराबर अस्पताल आ-जा रहे हैं.
इसी बीच उन्होंने देखा कि अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती मरीजों द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जारी नियमों का अनुपालन ढंग से नहीं किया जा रहा है. लिहाजा, निरंजन कुमार ने सबको जागरूक करने के उद्देश्य से सभी मरीजों और वहां मौजूद उनके परिजनों के बीच मास्क का वितरण करते हुए सबसे सामाजिक दूरी बनाए रखने और नांक-मुंह पर हमेशा मास्क लगाए रखने की अपील की. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.