कैमूर : स्मार्ट प्रीपेड मीटर में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिले नप चेयरमैन, मजदूरों को भी देना पड़ रहा ज्यादा बिजली बिल
कैमूर में नगर के नागरिकों द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर में गड़बड़ी की शिकायत किये जाने पर नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र आर्या ने जनता की मांग के रूप में प्रीपेड स्मार्ट बिजली के मीटर की समस्या को दूर करने के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया और मांग किया कि इस स्मार्ट मीटर का क्या सिस्टम है, यह जनता को समझाए.
उन्होंने कहा कि हर आम आदमी को इससे काफी परेशानियां हो रही है. जैसे में मजदूर, रिक्सा चालक, ठेला वाले ऐसे कई बहुत से गरीब लोग हैं जिसको ज्यादा बिजली बिल आ रहा है और नहीं चुकाने पर बिजली काट दिया जा रहा है. उन्होंने सरकार से भी मांग करते हुए कहा कि गरीब लोगों का बिजली बिल माफ किया जाए.
वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि यह मीटर का सिस्टम बहुत से लोगों के समझ मे नहीं आ रहा है, जिसके लिये हम लोगों के बीच जाकर जागरूक करेंगे और इस समस्या को खत्म करने की कोशिश करेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.