कैमूर : मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या, विरोध में व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर किया प्रदर्शन
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां सोमवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना भभुआ थाना क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस के पास घटी. वहीं मंगलवार को हत्या के विरोध में शहर के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि मोबाइल दुकानदार नीतीश कुमार की हत्या के बाद व्यवसायियों में काफी दहशत का माहौल है. व्यवसायियों ने अपनी दुकान बंद कर नगर पालिका मैदान में जमकर प्रदर्शन किया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
वहीं सूचना मिलते ही भभुआ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को समझाया कि अपराधियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि मामले में तीन लोगों के विरूद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.