कैमूर : बंद कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

कैमूर में मंगलवार को भभुआ के वार्ड नंबर 2 में बंद कमरे में पंखे से लटकता हुआ एक विवाहिता का शव पाया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतका भभुआ वार्ड नम्बर 2 निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री एंव राजेन्द्र सिंह की पत्नी पूजा देवी बताई गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं मृतका के भाई अभिषेक पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग दो साल से इसके पति से अनबन चल रहा था, जिसके बाद पूजा देवी मायके में ही रह रही थी. आज बंद कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा लटकता हुआ शव देखा गया. घटना कब और कैसे हुआ इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का खिड़की व दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. उसके बाद पंखे से लटकता हुआ शव को नीचे उतारा गया. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, वहीं पुलिस इस मामले को लेकर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.