कैमूर : ट्रक से शराब की खेप बरामद, चालक गिरफ्तार
कैमूर के मोहनिया उत्पाद चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजीव कुमार व उत्पाद के इंस्पेक्टर देवव्रत कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर की है. उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़े गए शराब सहित चालक को मोहनिया थाने के पुलिस को जिम्मे सौंप दिया है.
गिरफ्तार ट्रक चालक गोपाल सिंह जाखड़ निवासी नाडा चरणवास राजस्थान का बताया जा रहा है, जो राजस्थान से ट्रक में लकड़ी के पलाई के नीचे भारी मात्रा में शराब लोडकर बिहार के पटना में खपाने के लिए ले जा रहा था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने मोहनिया चेक पोस्ट के पास धर दबोच लिया.
वहीं पकड़े गए चालक ने बताया कि ट्रक से शराब लेकर पटना ले जा रहे थे तभी पुलिस ने मुझे मोहनिया चेक पोस्ट के पास पकड़ लिया. चालक ने यह भी बताया कि मैं बिहार में पहली बार शराब लेकर जा रहा था और मुझे पता नहीं था कि बिहार में शराब प्रतिबंध है, जिसके कारण ट्रक सहित शराब के साथ गिरफ्तार हो गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.