Abhi Bharat

कैमूर : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, नक्सली संगठन से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार, एक बंदूक सहित बंदूक बनाने वाले उपकरण भी बरामद

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन कर नक्सली संगठन से जुड़े तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक बंदूक व बंदूक बनाने वाली कई उपकरण को भी बरामद कर जप्त किया है.

बता दें कि पूर्व में 31 मई को भगवानपुर पुलिस के द्वारा एक अपराधी संजय कुमार सहनी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उसका एक सहयोगी प्रकाश कुमार उर्फ रोहित राय मौके से फरार हो गया था. वहीं जब फरार अपराधी प्रकाश कुमार उर्फ रोहित को औरंगाबाद के गोह से औरंगाबाद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया, तब जाकर पर मामले का खुलासा हुआ.

बुधवार को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद पुलिस के सामने अपराधी प्रकाश कुमार ने स्वीकार किया कि वह नक्सली संगठन से जुड़ा है और ये लोग कैमूर पहाड़ी पर पुनः नक्सली संगठन को सुदृढ़ करने का कार्य कर रहे हैं. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडिहां गांव में पुलिस ने छापेमारी कर विजय शंकर सिंह के घर से मिनी गन फैक्ट्री का उद्दभेदन किया गया, जबकि विजय शंकर सिंह के घर से एक राइफल, अर्ध निर्मित देसी कट्टा, पिस्टल निर्माण हेतु अन्य अवैध सामग्री एवं आपत्तिजनक पोस्टर पंपलेट तथा रसीद बरामद किया गया. अपराधी विजय शंकर सिंह द्वारा स्वीकार किया गया कि वह नक्सली संगठन के लिए हथियार बनाया करता था. विजय शंकर और प्रकाश कुमार के द्वारा ही हथियार बनवाया गया था, जिसे बरामद किया गया है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.