Abhi Bharat

कैमूर : हाथों में मेंहदी से मोदी, नीतीश और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद नारें लिख आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कैमूर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गई आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपने हाथों में मोदी मुर्दाबाद और नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव मुर्दाबाद लिखी मेहंदी लगा कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी आशा कार्यकर्ताओ का कहना था कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार गूंगी बहरी सरकार है. इसलिए हमलोग हाथ मे मेहंदी लगा कर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमलोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में हम भी नहीं सुनेंगे.

बता दें कि अपनी मांगो को लेकर पिछले एक माह से जिले भर की आशा कार्यकर्ता अनिश्चत कालीन हड़ताल पर चली गई हैं. वे रोज अपने पीएचसी पर जाकर धरना प्रदर्शन कर रही है, साथ हीं बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही हैं. रोज तरह-तरह विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. कभी थाली बजा कर तो कभी हाथ मे मेहंदी लगा कर सरकार का विरोध कर रही हैं तो कभी गीत गाकर सरकार से अपनी मांग पूरी कराने के प्रयास में जुटी हैं. आशा कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार कमीशन देना बंद करे और बच्चा बोलाओ 10 रुपया, डिलेवरी कराओ 300 रुपया बीसीजी टिका लगाओ 100, साड़ी के लिए 1000 बंद कर सीधा मानादेय 10 हजार देकर सरकारी कर्मी का दर्जा दे.

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता हर गांव में होती है. उनपर गर्भवती महिलाओं की देख भाल से लेकर डिलेवरी करने और टीकाकरण तक जिम्मा रहता है. रात-बेरात डिलेवरी होने वाली महिलाओं को सरकारी अस्पताल ले जाती है, जब तक डिलेवरी नहीं हो जाता, आशा वहीं रुकती है. पर, एक बेड भी नहीं मिलता है, जिसपर कि वे सो सके. कोई बेड खाली हो तो उसी पर सो लेती है. नहीं तो फर्श पर रात काटती हैं. डिलेवरी कराने, टिका दिलाने के कई दिन महीनों के बाद पैसे का भुगतान होता है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.