कैमूर : डीएम की छापेमारी में अवैध अंचल कार्यालय का उद्भेदन, मौके से दो कर्मचारी और एक निजी ऑपरेटर गिरफ्तार, सीओ पर भी दिया कार्रवाई का दिया आदेश
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां भभुआ में एक अवैध अंचल कार्यालय संचालित किए जाने का उद्भेदन हुआ है. यह उद्भेदन कैमूर डीएम सावन कुमार ने खुद छापेमारी कर किया.
बता दें कि डीएम सावन कुमार आए तो सबसे पहले जमीन मोटेशन में आ रही शिकायत को लेकर जिले के 11 अंचलों के अंचलाधिकारियों को सख्त आदेश दिया कि समय से जमीन का मोटेशन किया जाए. जिसको लेकर कई अंचल कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की गई. उसके बाद भी भभुआ अंचलाधिकारी तारा प्रकाश भभुआ के राजेन्द्र सरोवर के पास एक निजी मकान में अंचल कार्यालय चलवा रहे थे. शनिवार को जैसे ही इसकी सूचना डीएम को मिली, तत्काल डीएम वहां जा धमके. डीएम वहां पहुचे तो देखा कि एक कमरे में भभुआ अंचल का कार्य धड़ल्ले से चल रहा था. छापेमारी के दौरान वहां से जमीन के मोटेशन पेपर और जमीन से जुड़े कई दस्तावेज मिले. जिसके बाद डीएम ने सभी कागजात को जब्त कर लिया. साथ हीं दो कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. वहीं भभुआ अंचलाधिकारी पर भी डीएम ने कार्रवाई का आदेश दिया.
वहीं डीएम ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर राजेंद्र सरोवर के पास गुलज़ार वाटिका के बग़ल में एक निजी मकान में अवैध रूप से राजस्व कर्मचारियों द्वारा संचालित निजी कार्यालय पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान मोहम्मद इमरान राजस्व कर्मचारी अखलासपुर, लाल बाबू राजस्व कर्मचारी जागेबराव एवं कृष्ण मुरारी निजी ऑपरेटर को पकड़ा गया. छापेमारी के दौरान दाख़िल ख़ारिज, जमाबंदी, परिमार्जन तथा भू बंदोबस्त संबंधित गोपनीय दस्तावेज़ पकड़े गए. प्राप्त दस्तावेज़ को सील करते हुए दोनों कर्मचारियों एवं एक निजी ऑपरेटर को थाना को सौंप दिया गया एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. अंचलाधिकारी की मिलीभगत से राजस्व कर्मचारी द्वारा निजी कार्यालय संचालन के लिए अंचलाधिकारी पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.