Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली पंचायत के हरपुर मोड़ स्थित अंशु मोबाइल के मालिक 22 वर्षीय शंभू प्रसाद को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी. घटना शुक्रवार के 1 बजे दिन की है. फिलहाल, गंभीर हालत में घायल शंभू को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घायल शंभू प्रसाद हरपुर निवासी जुगल प्रसाद का पुत्र बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार, मोबाइल दुकानदार बड़हरिया के किसी बैंक से पैसा निकाल कर हरपुर अपनी दुकान पर पहुंचा कि पहले से पीछा कर रहे अपराधियों ने रुपया लूटने में असफल होने पर दुकान पर पहुंच उसके ऊपर गोली चला दी. दुकानदार को गोली लगने के बाद अपराधी फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों के भीड़ जमा हो गई और आनन फानन में घायल शंभू को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. शंभू को पेट में गोली लगी हुई है.

वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा घायल शंभू के पास से 65 हजार रूपए बरामद किया गया है. घटना की सूचना ग्रामीणों ने बड़हरिया थाने को दी. सूचना मिलते ही थाने में पहले से मौजूद एसडीपीओ फिरोज आलम, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई पंकज पाण्डेय अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. वही एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.