कैमूर : 19 जनवरी को 300 किमी तक बनेगी मानव श्रृंखला
कैमूर में 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
डीएम ने बताया कि 300 किमी की बनेगा मानव श्रृंखला बम्सई जाएगी. जिसमें आठ लाख लोग भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले में पांच मुख्य मार्ग चयनित किए गए है. डीएम ने बताया कि जिले में मानव श्रृंखला बाल विवाह, नशा मुक्ति, जल जीवन हरियाली को लेकर बनाया जा रहा है. हम जिलेवासियों से अपील करते है कि अधिक संख्या में भाग लेकर मानव श्रृंखला को सफल बनायें.
वहीं मानव श्रृंखला से सुरक्षा को लेकर एसपी ने बताया कि हर किलोमीटर पर एक चौकीदार और पाँच किलोमीटर पर पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. साथ ही 84 स्ट्रेटजिक मजिस्ट्रेट, 27 जोन और 13 सुपर जोन में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी, ताकि मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले लोगो को कोई परेशानी ना हो. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.