Abhi Bharat

कैमूर : जर्जर भवन में रहने को मजबूर हैं रामगढ़ प्रखंड में तैनात होमगार्ड के जवान, कभी भी ध्वस्त हो सकता है भवन

कैमूर के रामगढ़ में दूसरों लोग को सुरक्षा देने वाला सुरक्षा गार्ड इन दिनों अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे है. इन गार्डो की तैनाती सीओ ऑफिस में की गई है.आलम यह है कि गार्ड जिस भवन में रहते हैं, वह भवन काफी जर्जर हो चुका है और कभी भी ध्वस्त हो सकता है.

बता दें कि जिस जगह पर होमगार्ड रहते हैं, उसके बगल में ही सीओ का भी आवास है. गार्ड वाले कमरों की हालत बद से बदत्तर हो गयी है. कमरे की दीवारों पर उभरी दरारे स्थिति की हालिया बयां कर रही हैं. सुरक्षा गार्ड काफी परेशान देखे जा रहे है. जर्जर भवन कब गिर जाएगा यह बात कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी.गार्ड अपनी परेशानी सुनाने में इन दिनों लगे हुए है.मगर उनकी परेशानियों को सुन निजात दिलाने वाला कोई नहीं दिख रहा. वहीं भवन के पास चारों तरफ उगे घास के जंगल मे विषैले जीव जंतुओं का भी भय बना रहता है. शौचालय की भी स्थिति काफी खराब है. बिजली की भी व्यवस्था नहीं होने से गार्ड अंधेरे में रहने को विवश है.

वहीं गार्ड अपनी दबी जुबान से दर्द भरी हालिया सुनाने में लगे है. मगर उनकी आवाज को सुनने वाला कोई नहीं. गार्डो की माने तो उनके द्वारा कई बार इसकी सूचना अपने अधीनस्थ अधिकारियों के समक्ष दी गयी, लेकिन स्थिति ढाक के तीन के पात वाली कहावत चरितार्थ होने लगी है. गार्डो का कहना है कि दिन भर ड्यूटी करने के बाद जब सरकारी आवास में पहुंचते है तो डर सताते रहता है कि कही जर्जर छत गिर न जाये. बरसात के मौसम में जर्जर छत से पानी टपकने लगता है. सुकून से रहना इस सरकारी आवास में दुश्वार हो गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.