Abhi Bharat

कैमूर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदर अस्पताल में महिलाओं के लिए लगा निःशुल्क कोरोना वैक्सीन कैम्प

कैमूर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को भभुआ सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का निःशुल्क कैम्प लगाया गया.

बता दें कि कैम्प में महिलाओं को सिर्फ आधार कार्ड और मोबाइल लेकर आने पर कोरोना का वैक्सीन लगाया गया. वहीं सिविल सर्जन अरुण तिवारी ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को कोरोना टिका दिया जा रहा है. साथ ही 60 वर्ष के बुजुर्ग को भी टीका दिया जा रहा है.

सीएस ने कहा कि कैम्प में डॉक्टरों की टीम और हेल्प डेस्क सहित सभी प्रकार की सुविधाओं को मुहैया कराया गया है. महिला दिवस पर सभी महिलाओं को कोरोना के टीका दिया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.