कैमूर : 12 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस भी बरामद

कैमूर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां कुदरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से 12 किलो गांजा, एक देसी कट्टा, 13 गोली, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और दो पैकेट प्लास्टिक पन्नी को भी बरामद किया है.

मंगलवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जड़ी बूटी के दुकान के आड़ में गांजा का तस्करी हो रहा है. जिस पर कुदरा पुलिस ने पुसौली गांव में छापेमारी कर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया.
वहीं एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर की निशानदेही पर तीन लोग और पकड़े गए. जिनके पास से गांजा के साथ देसी कट्टा और गोली बरामद किया किया गया. चारो आरोपी को आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.