Abhi Bharat

कैमूर : सोलर प्लेट की चोरी मामले में यूपी से चार लोग गिरफ्तार

कैमूर में अधौरा थाने के सरोदाग गांव में लगे सोलर प्लेट की चोरी मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरी हुई सोलर प्लेट को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. चोर और सोलर प्लेट उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से पाए गए.

बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर बिजली की भारी समस्या है बिजली नहीं होने के कारण इलाके के 108 गांवों में अंधेरा रहता था. सोलर प्लांट से बिजली की रोशनी जलती है तब जाकर वनवासी रात को उजाला देख पाते थे. लेकिन, चोरो ने वहां लगे कई सोलर प्लेटो की चोरी कर ली. जिसके बाद जिला पुलिस ने रविवार को चोरी के सात सोलर प्लेट के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि जिले के अधौरा पहाड़ी पर स्थित बिहार यूपी बॉर्डर के पास सारोदाग गांव में 15 किलो वाट का सौर ऊर्जा प्लेट लगाया गया था. जहां से सात सोलर प्लेट को चोरों ने चुरा लिया था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया, जिसके बाद सातों सोलर प्लेट को बरामद कर लिया गया है. वहीं मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि इन चार लोगों के घर पर चोरी के सोलर प्लेट रखे गए थे. इन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.