पटना : राज्य में कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में मिले 1,266 नए मरीज
वैश्विक महामारी कोरोना बिहार में बेकाबू होकर विकराल रूप लेते जा रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य भर में कुल 1,266 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 16,305 हो गया है. वर्त्तमान में राज्य के 38 जिलों में कुल 4,226 केस एक्टिव हैं|
मुंगेर : हथियारों की खरीद-फरोख्त करते पांच लोग गिरफ्तार, चार पिस्टल व आठ मैगजीन बरामद
इस संबंध में रविवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 962 लोग स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 11,953 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 73.31 प्रतिशत है.
वहीं उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,266 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिसके बाद बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 4,226 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में बिहार में किये गये कुल जांच की संख्या 9,251 है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.