कैमूर : गांजा और शराब के साथ दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस ने गांजा और शराब की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. घटना नुआंव थाना के जैतपुरा गांव की है.
बताया जाता है कि गत 16 मई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नुआंव थानांतर्गत जैतपुरा गांव में चोरी-छुपे गांजा और शराब की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद एसपी दिलनवाज अहमद द्वारा नुआंव थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. वहीं छापेमारी पुलिस दल को देखकर गांव निवासी परमात्मा साह नजर चुराकर भागने लगा जिससे पुलिस ने शक के आधार पर पूछ ताछ शुरू की तो उसके पास से एक प्लास्टिक का थैला बरामद किया गया जिसमें 700 ग्राम गांजा था.

गांजा मिलने पर अपराधी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई कागजात दिखाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसने स्वीकारोक्ति बयान दिया कि अपने बेटा, बेटी और पत्नी के साथ मिलकर गांजा और शराब बेचता था. जिसके बाद पुलिस के तलाशी करने पर उसके घर से ही 200 एमएल की 33 पीस देसी और 12 पीस विदेशी शराब को बरामद किया गया. जिसके बाद रविवार को सभी को जेल भेज दिया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.