Abhi Bharat

नालंदा : पंचायत का तुगलकी फरमान, मौलाना साद की चर्चा करने पर भाजपा नेता को कराया कान पकड़ कर उठक-बैठक

नालंदा से बड़ी खबर है जहां निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज के मुखिया मौलाना साद की चर्चा करना एक भाजपा नेता को महंगा पड़ा गया. साद की आलोचना से गुस्साए कुछ बदमाशों ने नेता की दुकान में घुसकर उनकी पिटाई की और फिर पंचायत में शिकायत भी की. जिसके बाद पंचो के तुगलकी फरमान पर भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महामंत्री अरविंद ठाकुर को कान पकड़ कर उठक-बैठक करनी पड़ी. यही नही, कुछ बदमाशों ने उठक-बैठक करते वीडियो बना, उसे फेसबुक पर वायरल भी कर दिया. जिसके बाद भाजपा नेता ने घटना की प्राथमिकी सारे थाना में दर्ज कराई है, जिसमें पिता-पुत्र को आरोपित किया गया है. वहीं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल करने का केस दर्ज किया गया है, जिसमें दो लोग आरोपित हैं. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

दुकान में घुसकर पीटा

पीड़ित सारे थाना क्षेत्र के हरगावां गांव निवासी मुन्द्रिका ठाकुर के पुत्र अरविंद ठाकुर ने बताया कि उनकी, वाहन की बॉडी बनाने की दुकान है. कुछ दिन पहले वह अखबार पढ़ते हुए निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज के मुखिया मौलाना साद की चर्चा कर रहे थे. जिसके बाद कुछ लोगों ने उनकी दुकान में घुसकर उनकी पिटाई की. इसके बाद उन पर मारपीट का आरोप लगा पंचायत में शिकायत कर दी गई.

पंचयात ने कराया उठक बैठक

31 मार्च को गिलानी पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में पंच बुलाई गई. जिसमें कान-पकड़ कर उन्हें उठक-बैठक करने की सजा दी गई. पंच का सम्मान करते हुए उन्होंने सजा स्वीकार ली.

वीडियो किया वायरल

उसी दौरान कुछ लोगों ने उठक-बैठक करते और पैर छुकर माफी मांगते भाजपा नेता का वीडियो बना लिया और कुछ दिन बाद वीडियो को फेसबुक पर वायरल कर दिया. जिससे उनकी छवि धूमिल हुई. आरोपी बाप-बेटों ने उनकी पिटाई भी की थी.

कार्रवाई की मांग

साथी की छवि धूमिल करने पर स्थानीय भाजपा नेताओं में आक्रोश है. भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सूरज चंद्रवंशी ने बताया कि घटना निंदनीय है. छवि धूमिल करने वाले आरोपियों पर पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.